नायब तहसीलदारों की पदस्थापना , अवैध परिवहन में तीन डंपर जप्त
अवैध परिवहन में तीन डंपर जप्त
रतलाम । जिला खनिज विभाग द्वारा कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई सतत जारी है। 21 अक्टूबर की रात्रि में सूचना के आधार पर विभागीय अमले द्वारा कार्रवाई की गई। बिबड़ोद रोड पर चेकिंग के दौरान खनिज मोरम के अवैध परिवहन में तीन डंपर जप्त किए गए। जप्त डंपर पुलिस थाना दीनदयाल नगर की अभिरक्षा में रखे गए।
नायब तहसीलदारों की पदस्थापना
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा जिले में पदस्थ नायब तहसीलदारों की तहसीलों में पदस्थापना की गई है। आदेश के अनुसार नायब तहसीलदार कुलभूषण शर्मा टप्पा नामली में पदस्थ किए गए। इसी तरह राजेश श्रीमाल टप्पा बड़ावदा नवीन गर्ग टप्पा ढोढर पदस्थ किए गए हैं। इसके अलावा सुश्री पूजा भाटी वर्तमान पदस्थापना तहसील रतलाम शहर पूर्वी भाग के अलावा रतलाम विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी का कार्य भी देखेंगी।
0 Response to " नायब तहसीलदारों की पदस्थापना , अवैध परिवहन में तीन डंपर जप्त "
एक टिप्पणी भेजें