बच्चा चोर महिला गिरफ्तार
बच्चा चोर महिला गिरफ्तार
रतलाम। 24 मई की सुबह चार माह का बच्चा चुराने का मामला सामने आया था। बच्चे को एक महिला ने उसके परिजनों के पास से चुरा लिया। बच्चे को चुराकर महिला जिस रिक्शा में लेकर भागी थी उस रिक्शा चालक ने अपनी सूझ बूझ बताते हुए उस महिला को चालक जीआरपी थाने ले गया।
दरअसल जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रातः 5 बजे जिला चिकित्सालय से सूचना मिली कि कोई अज्ञात महिला एक चार माह के बालक को अस्पताल में सो रहे परिजनों के पास से उठा कर ले गई है, जिस पर बच्चे की तलाश की गई, उक्त महिला एक आटो में बैठकर रेल्वे स्टेशन गई थी। जो उक्त आटो चालक संदेह होने पर सूझबूझ का परिचय देते हुए उक्त महिला को सीधे जीआरपी थाना लेकर गया। जहां से उक्त महिला व बच्चे को थाना स्टेशन रोड़ लाया गया। बच्चे को दस्तयाब कर अभिरक्षा में लेकर सुरक्षित बच्चे के परिजनों को सुपुर्द किया गया। बच्चे के परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी महिला के विरुद्ध अपराध क्रमांक 440/2025 धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपीयां महिला तरन्नूम बी पति समीर अंसारी उम्र 26 साल निवासी खजराना इन्दौर को गिरफ्तार किया गया जिससे बच्चे के अपहरण करने के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ओर लोगों के शामिल होने की संभावना हे। पुलिस द्वारा पूछताछ जारी हे।
0 Response to " बच्चा चोर महिला गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें