-->

Featured

Translate

आपसी विवाद को सांप्रदायिक रंग देने....??
f

आपसी विवाद को सांप्रदायिक रंग देने....??

    आपसी विवाद को सांप्रदायिक रंग देने ...
  
जावरा । आपसी विवाद को सांप्रदायिक रंग देने की एक नाकाम कोशिश की गई, विरोध की आड़ में एक हिंदूवादी नेता ने दे दी खुलेआम आगजनी, गर्दन काटने की धमकी, दंगा भडक़ाने की साजिश, पुलिस देखती रही और हिंदू संगठन का नेता खुलेआम देता रहा आगजनी की धमकी।

जानकारी के अनुसार इस बात को लेकर आज मुस्लिम समाज ने हजारों की संख्या में csp को एक ज्ञापन दिया जिसमें हिंदूवादी नेता ने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया ओर आपसी विवाद को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की उसके खिलाफ तुरंत कार्यवाही की मांग की गई।

दरअसल तिलक लगाकार आने पर चांटा मारने को लेकर हिन्दू जागरण मंच की तरफ से शहर में इतना बवाल मचाया कि बवाल बवाल में हिंदू जागरण मंच के नगर संयोजक और फरियादी ने खुलेआम मुस्लिम समाज और समाज की महिलाओं तक को आपत्तिजनक शब्दों से नवाजा। जावरा पुलिस ने दबाव में एक तरफ़ा कार्यवाही करते हुए चांटा मारने वाले आसिम कुरेशी का बीच बाजार में जुलूस निकाल दिया। इससे यही साबित हुआ कि पुलिस हिन्दू जागरण मंच के दबाव में ही कार्य कर रही थी। 

कानून के जानकारों के अनुसार पुलिस ने फिर जुलूस निकालने को लेकर हाइ कोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया। हाईकोर्ट की ग्वालियर पीठ के आदेश के मुताबिक पुलिस मुख्यालय से भी सभी जोनल पुलिस के आला अधिकारियों को आदेश जारी हुआ था जिसमें लिखा था कि आपराधिक प्रकरणों के आरोपीय संदेही एवं पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का किसी भी परिस्थिति में आम जनता के मध्य जुलूस ना निकाला जाए। 

भीड़ देखकर नए नवेले नेता ने जोश में होश खो दिया और खुलेआम चाकू मारने, गर्दन काटने, आगजनी जैसी घटना करने की बात करते हुए खुलेआम चैलेंज किया। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक आपसी विवाद को हिन्दू मुस्लिम का रूप दे दिया गया।  हिन्दू जागरण मंच की आड़ में इस नेता  ने अपने बड़े बोल बोलकर दंगा भड़काने, धार्मिक भावना को आहत और शांति भंग करने वाली हरकत की है। 

1 Response to "आपसी विवाद को सांप्रदायिक रंग देने....??"

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article