मत्स्य पालक सावधान रहें, हो सकते हैं ठगी के शिकार
बुधवार, 3 नवंबर 2021
Comment
मत्स्य पालक सावधान रहें, हो सकते हैं ठगी के शिकार
रतलाम। जिले में मछली पालन के नाम पर राशि दोगुना करने हेतु फर्जी फिश कम्पनी के संचालन से किसान एवं मत्स्य पालक सावधान रहें। सहायक संचालक मत्स्योद्योग ने बताया कि राज्य के कई जिलों में इस प्रकार की शिकायतें मत्स्य पालकों द्वारा की गई है कि अज्ञात फिश कम्पनी द्वारा किसानों से अपनी जमीन पर मछली के बडे कारोबार का प्रोजेक्ट लगाकर आय दोगुनी करने हेतु बेश फार्मिंग के नाम पर प्रति एकड 11 लाख इन्वेस्ट कर कांट्रेक्ट करा रही है तथा लगभग एक वर्ष में राशि दोगुना कर खाते में डालने की बात कही जाती है।
इस सम्बन्ध में मध्यप्रदेश मछली पालन विभाग में इस प्रकार की कोई योजना या फिश कम्पनी प्रमाणित नहीं है जो कि राशि जमा कर दोगुना कर देती हो और ना ही मत्स्य पालन विभाग भारत सरकार द्वारा फिश कम्पनी द्वारा किए गए वादे को प्रमाणित करती है। जिले के समस्त मत्स्य पालक ऐसे किसी भी प्रलोभन में न आएं और ना ही राशि दोगुना करने के नाम पर फर्जी फिश कम्पनियों को राशि दें अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते हैं।
0 Response to "मत्स्य पालक सावधान रहें, हो सकते हैं ठगी के शिकार "
एक टिप्पणी भेजें