-->

Featured

Translate

 रिश्वत लेते हल्का पटवारी धराया
f

रिश्वत लेते हल्का पटवारी धराया

          रिश्वत लेते हल्का पटवारी धराया
जावरा। पटवारी प्रवीण जैन को उसके जावरा के शागिर्द पेशा मोहल्ले में स्थित निजी कार्यालय में आवेदिका से रू 6000/- की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त उज्जैन की टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़ा 

जानकारी के अनुसार आवेदिका श्रीमती श्यामू बाई निवासी बामनखेड़ी जावरा द्वारा लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन में उपस्थित होकर पुलिस अधिक्षक अनिल विश्वकर्मा को आवेदन देकर शिकायत की कि हुसैन टेकरी रोड जावरा में उसका 525 वर्ग फुट का प्लॉट ही जिस पर उसे आवास योजना में घर बनाने हेतु डायवर्सन कराना है | जब वह प्लॉट के डायवर्सन के लिए हल्का पटवारी 28 ग्राम बामनखेड़ी तह जावरा प्रवीण जैन से मिली तो उसके द्वारा उस से 6000/- रू रिश्वत की मांग की गई ।

शिकायत पर प्रारंभिक कार्यवाही करते हुए आज ट्रैप आयोजित किया गया व आरोपी पटवारी प्रवीण जैन को उसके जावरा के शागिर्द पेशा मोहल्ले में स्थित निजी कार्यालय में आवेदिका से रू 6000/- की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त उज्जैन की टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया।

0 Response to " रिश्वत लेते हल्का पटवारी धराया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article