पुलिस का वाहन पलटा, 2, की मौत
बुधवार, 28 मई 2025
Comment
पुलिस का वाहन पलटा, 2, की मौत
डेस्क रिपोर्ट। मुंबई दिल्ली ऐटलेन एक्सप्रेस वे पर रतलाम शहर के नजदीक ग्राम इसरथुनी के पास बिहार पुलिस एसटीएफ के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का फोर व्हीलर वाहन पलटी खा गया। जिसमें एक कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि फोर व्हीलर वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को तत्काल रतलाम के मेडिकल अस्पताल लाया गया जहां दो पुलिस जवानों ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि चार पुलिस जवानों का मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है। जिन्हें इंदौर रेफर किया जा रहा है। यह सभी जवान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के है जो कि एक कार्रवाई के लिए बिहार के गया से गुज़रात के सूरत जा रहे थे। इसी दौरान रतलाम के पास ऐटलेन पर वाहन बेकाबू होकर पलट गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतकों के नाम मुकुंद मुरारी और विकास कुमार है। सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार, कांस्टेबल जीवधारी कुमार, मिथिलेश पासवान और रंजन कुमार घायल हुए हैं।
0 Response to " पुलिस का वाहन पलटा, 2, की मौत"
एक टिप्पणी भेजें