-->

Featured

Translate

  मूसलाधार बारिश ने मचाया कोहराम
f

मूसलाधार बारिश ने मचाया कोहराम

      मूसलाधार बारिश ने मचाया कोहराम

जिले में कई जगह बिजली गिरी

कई जगह जल भराव देखा गया

पेड़ गिरने से भेस की मौत

रतलाम। प्रीमानसून ने आज 2 घंटे की मूसलाधार तूफानी बारिश ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। न्यू रोड, दो बत्ती ईलाके में सड़के पानी से लबालब हो गई। वहीं डालू मोदी बाजार , बाजना बस स्टैंड, कस्तूरबा नगर मेंन रोड पर पानी भर गया। वही रिंगनोद क्षेत्र में बिजली गिरने से दो बालक सहित 6 बकरियों की मौत हो गई। तीन मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। शहर में जल जमाव के चलते वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार रिंगनोद थाना क्षेत्र के असावती चौकी अंतर्गत गांव मेंहदी में आकाशीय बिजली गिरने से  वीरू पिता कमल भील (14)  ओर गोपाल पिता बलराम दमामी (15) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। दोनों को जावरा सिविल अस्पताल भेजा गया है। दोनों का पोस्टमार्टम मंगलवार को सुबह किया जाएगा। साथ 6 बकरियों की मौके पर  मौत हो गई। बिजली गिरने से 3 मकान को नुकसान हुआ। पुलिस और जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। 

धतरावदा में बबूल का पेड़ गिरने से नाहरसिंह पिता फुंदासिंह राजपूत की भैंस की मौके पर मौत हुई। धतरावदा में कालूराम पिता शंकरलाल प्रजापत का मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

0 Response to " मूसलाधार बारिश ने मचाया कोहराम"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article