
भू-माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की कार्यवाही
सोमवार, 8 नवंबर 2021
Comment
दो मंजिला मकान को किया जमींदोज
रतलाम। प्रशासन द्वारा भू-माफियाओं के खिलाफ दिवाली बाद एक बार फिर कार्रवाई शुरू की गई । प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत सेजावता में शासकीय स्कूल की जमीन पर बने दो मंजिला मकान को जमींदोज कर दिया। इस दौरान तहसीलदार और पटवारी के अलावा पुलिस अमला मौजूद रहा। दिवाली के बाद प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमणकर्ताओं और भू माफियाओं पर कार्रवाई करना शुरू कर दी गई है । सोमवार को प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत सेजावता में शासकीय स्कूल की जमीन पर किये गए अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने से पूर्व नोटिस देकर कागज मांगे गए थे। लेकिन मकान मालिक कागज पेश नही कर सका जिसके बाद यह कार्यवाई की गई।
0 Response to "भू-माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की कार्यवाही"
एक टिप्पणी भेजें