तीन भाइयों की नदी में डूबने से मौत
सोमवार, 19 मई 2025
Comment
तीन भाइयों की नदी में डूबने से मौत
डेस्क रिपोर्ट। युवक नहाने नदी में उतरे थे, लेकिन गहराई और तेज बहाव का अंदाज़ा नहीं लग सका। देखते ही देखते तीनों पानी में समा गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तीन भाइयों की मौत से तिवारी और मिश्रा परिवार सहित गांव में मातम पसर गया।जानकारी के अनुसार रविवार को निहाई नदी में नहाने गए एक ही परिवार के तीन युवक पानी के तेज बहाव में डूब गए। यह दर्दनाक हादसा मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के पैपखार गांव में हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मऊगंज पुलिस की टीम पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया।
तीनों युवकों की मौत से गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि मृतकों में दो सगे भाई अमन तिवारी (18), अभय तिवारी (17) समेत उनके मामा का बेटा अभिषेक मिश्रा (24) भी शामिल है।
0 Response to " तीन भाइयों की नदी में डूबने से मौत"
एक टिप्पणी भेजें