Translate
रविवार, 17 सितंबर 2023
48 घंटे की मशक्कत , खाली हाथ लोटी ईडी
जानकारी के अनुसार विदिशा में बुधवार सुबह से लेकर गुरुवार देर रात तक आयकर विभाग द्वारा पूर्व सांसद चौधरी मुनव्वर सलीम के निवास पर छापामार कार्रवाई चलती रही। इस दौरान घर की हर चीज के साथ-साथ तमाम दस्तावेजों और कागजी कार्रवाइयों के अलावा बैंकों के खाते भी चेक किए गए। इस कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव और चौधरी मुनव्वर सलीम के बेटे मुदस्सर अली ने अपने घर आयोजित प्रेस वार्ता मे कहा कि हम समाजवादी लोग हैं। हमारे घर ने देना सीखा है लेना नहीं। आयकर विभाग की टीम ने जांच में भी इस बात को सत्य पाया। घर में पुराना कूलर, टूटा पंखा और पुराना सोफा इस बात की गवाही दे रहा था।
Featured post
ये हे सरकार का अर्बन मॉडल - राहुल गांधी
ये हे सरकार का अर्बन मॉडल - राहुल गांधी इंदौर । आज इंदौर पहुंचे राहुल गांधी ने केंद्र ओर राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हु...
