-->

Translate

सोमवार, 19 सितंबर 2022

लोक सेवा आयोग के बाहर छात्रों का महाआंदोलन शुरू

                                       MPPSC के रिजल्ट्स को लेकर छात्रों ने किया आंदोलन

                                                 

डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के 2019-20 रिजल्ट और 2021 के परिणाम समेत कई मांगों को लेकर लंबे समय से छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को इंदौर में लोक सेवा आयोग के बाहर छात्रों का महाआंदोलन शुरू हो गया है। छात्रों ने आरोप लगाया कि 2019 से परीक्षाएं दे रहे हैं कि लेकिन आयोग परीक्षा परिणाम जारी नहीं कर रहा है। छात्र बीते 4 सालों से परिणाम का इंतजार कर रहे हैं लेकिन लोक सेवा आयोग द्वारा कोई भर्ती पूरी नहीं की जा रही, कोई परिणाम जारी नहीं किए गए। इसलिए सड़कों पर उतरना मजबूरी है। इसे लेकर छात्रों ने चेतावनी दी है कि 2 दिन के अंदर प्रक्रिया आगे बढ़ाने का लिखित आश्वासन ना देने पर उग्र आंदोलन होगा। साथ ही परिणाम घोषित नहीं करने पर 21 सितंबर से हम सभी अनशन करेंगे। 

दरअसल एमपी में चल रहा ओबीसी आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। इसे लेकर छात्रों ने कहा कि जबलपुर हाईकोर्ट ने अंतिम आदेश जारी किया। जिसमें कहा गया कि आदेश अनुसार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा प्रक्रिया आगे बढ़ा सकता है। छात्रों ने आगे कहा कि हाईकोर्ट स्पष्ट कर चुका है कि किसी भी भर्ती प्रक्रिया को नहीं रोका गया। आयोग चाहे तो परीक्षा आयोजित करवा सकता है। 

जानकारी के अनुसार सोमवार को मध्य प्रदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा की परीक्षा को लेकर शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला किया है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने का फैसला किया है। 

इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना के कारण पिछले वर्षों में पीएससी की परीक्षा स्थगित हो गई थी। जिसके कारण परीक्षा में बैठने वाले बच्चे ओवरएज हो गए थे। उम्मीदवारों ने आग्रह किया था परीक्षा नहीं होने के कारण जो बच्चे ओवरएज हुए है उनके साथ अन्याय हो रहा है। और इसलिए एक बार के लिए एमपीपीएससी में परीक्षा देने की जो अधिकतम आयु सीमा में है उसको तीन साल के लिए बढ़ाया जा रहा है ताकि बच्चों के साथ न्याय हो सके।


Featured post

भोजशाला में पूजा ओर नमाज दोनों -- सुप्रीम कोर्ट

      भोजशाला में पूजा ओर नमाज दोनों                  सुप्रीम कोर्ट के निर्देश डेस्क रिपोर्ट । मध्य प्रदेश के धार स्थित भोजशाला ...

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article