-->

Translate

शुक्रवार, 23 जनवरी 2026

फिर चाइनीज मांझा बना मुसीबत

         फिर चाइनीज मांझा बना मुसीबत 
रतलाम ।  जिले में एक बार फिर प्रतिबंधित चाइनीज मांझे ने गुरुवार को दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। पहला हादसा कस्तूरबा नगर में बाइक पर सवार एक बुजुर्ग अचानक चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि समय रहते उन्होंने हाथ से डोर  हटाकर अपनी जान बचा ली, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

जानकारी के अनुसार बुजुर्ग की पहचान इंद्र शर्मा (60 वर्ष) पिता जमुनालाल, निवासी नेमीनाथ विहार कॉलोनी के रूप में हुई है। घटना के समय वे राम मंदिर क्षेत्र से कस्तूरबा नगर मेन रोड होते हुए अपनी फर्नीचर की दुकान जा रहे थे। इसी दौरान अचानक उड़ती हुई चाइनीज मांझे की डोर उनके गले में आ फंसी। इंद्र शर्मा ने बताया कि जैसे ही डोर गले में फंसी, उन्होंने तुरंत अपने दाहिने हाथ से उसे हटाने का प्रयास किया। इससे उनका गला तो बच गया, लेकिन मांझे की धार से अंगूठे, नाक, गाल और आंख के नीचे गंभीर कट लग गए। संतुलन बिगड़ने से उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई और वे नीचे गिर पड़े।

वही दूसरा हादसा जावरा में फोरलेन स्थित ओवरब्रिज पर घर आते समय एडवोकेट  हर्ष काटेंड चाइनीज मांझे की चपेट में आगए अचानक उनके गले में धारदार डोर आ गई जिससे उनके गले में कट लग गया एडवोकेट ने तुरंत अपने हाथ से धारदार माझे को हटाना चाहा तो उनके हाथ की उंगली भी कट गई राहगीरों की मदद से उन्हें पास के नर्सिंग होम ले जाया गया जहां उनकी उंगली में पांच टाके आए हे। 

Featured post

फिर चाइनीज मांझा बना मुसीबत

         फिर चाइनीज मांझा बना मुसीबत  रतलाम ।  जिले में एक बार फिर प्रतिबंधित चाइनीज मांझे ने गुरुवार को दो लोगों को अपनी चपेट ...

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article