अवैध एमडी ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफाश
रतलाम | पुलिस अधीक्षक रतलाम के निर्देशन में पुलिस को मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक को प्राप्त विश्वसनीय सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम शहर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम ग्रामीण के मार्गदर्शन में एसडीओपी जावरा, नगर पुलिस अधीक्षक जावरा, नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम द्वारा थाना कालूखेड़ा अंतर्गत ग्राम चिकलाना में आरोपी दिलावर लाला के निवास स्थान पर दबिश दी गई, जहाँ अवैध मादक पदार्थ एमडी (MD) बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया।
जप्त किया गया सामान
पुलिस टीम ने मौके पर 16 आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ एमडी का निर्माण करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। कार्रवाई के दौरान:
▪️10 किलो 930 ग्राम एमडी
▪️एमडी निर्माण में प्रयुक्त केमिकल एवं उपकरण
▪️ वाहनों से भी मिली एमडी
घर की विधिवत तलाशी के दौरान दो चार पहिया वाहनों –
स्कॉर्पियो एवं XUV 700 से भी अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया। आरोपी इन वाहनों के माध्यम से एमडी की सप्लाई की तैयारी कर रहे थे। उक्त दोनों वाहनों को भी पुलिस द्वारा जप्त किया गया है।
अवैध हथियार बरामद
आरोपी के घर की गहन तलाशी में: 02 अवैध 12 बोर की बंदूकें, 91 जिंदा कारतूस बरामद किए गए, जिन्हें विधिवत जप्त किया गया।
राष्ट्रीय पक्षी मयूर का रेस्क्यू
घर में राष्ट्रीय पक्षी मयूर को अवैध रूप से पालतू बनाकर रखा गया था। सूचना पर रतलाम पुलिस के सहयोग से वन विभाग की टीम द्वारा दो मयूर का रेस्क्यू किया गया। इसके अतिरिक्त कीमती चंदन की लकड़ी भी बरामद हुई है। थाना कालूखेड़ा पर सभी 16 आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 09/26 अंतर्गत धारा 8, 22, 25 एनडीपीएस एक्ट, धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में आरोपी दिलावर खान, उसके दामाद याकूब खान सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
1. दिलावर पिता फिरदौस लाला – निवासी चिकलाना
2. याकूब पिता फकीरगुल खान – निवासी देवल्दी
3. इमरान पिता इस्माइल खान – निवासी चिकलाना
4. शोएब पिता अलीम खान – निवासी भीलवाड़ा
5.अजहर पिता दिलावर खान – निवासी चिकलाना
6.अयाज पिता दिलावर खान – निवासी चिकलाना
7. विनोद पिता बाबूनाथ – निवासी बरखेड़ी
8. विक्रम पिता बाबूनाथ – निवासी बरखेड़ी
9. रईस पिता रहीम गुल – निवासी चिकलाना
10.शाहबाज पिता मीर बादशाह – निवासी देवलदी
11.फरीदा पति दिलावर खान
12. बखमीना पति याकूब खान
13. फिजा पति अजहर खान
14. शायना पति दिलावर लाला
15. मुमताज पति इस्माइल खान पठान
16. एक नाबालिक आरोपी