पति ने किया पत्नी पर चाकू से हमला
नीमच। रतलाम के स्टेशन रोड थाना दो-बत्ती में पदस्थ आरक्षक ने बुधवार रात करीब 8 बजे शराब के नशे में अपने ससुराल में पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। घटना नीमच सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम केलुखेड़ा में हुई। पुलिस के अनुसार पत्नी पिछले लगभग छह माह से अपने मासूम बच्चे के साथ मायके में रह रही थी। वह डिलीवरी के बाद से यहीं ठहरी हुई थी।जानकारी के अनुसार हरिसिंह बावरी घर में घुसते ही गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करने लगा। जब पीड़िता की मां बीच-बचाव के लिए आई तो आरोपी ने उनका गला दबा दिया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने चाकू निकालकर जीवनबाला पर हमला कर दिया। बचाव के दौरान महिला की उंगलियां गंभीर रूप से कट गईं और वह लहूलुहान हो गई। परिजन तुरंत उसे जिला चिकित्सालय ले गए, जहां उसका इलाज जारी है।
अस्पताल में भर्ती जीवनबाला ने बताया कि उसका पति अपनी वर्दी और पद का रौब दिखाकर उसे लगातार प्रताड़ित करता था। महिला ने पुलिस प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।