रूस की एक गलती से हो सकता है विश्व युद्ध
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का आज 17वां दिन
डेस्क रिपोर्ट। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का आज 17वां दिन है. दोनों देशों के बीच तनाव कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है, जिससे अब इस युद्ध से महाविनाश की आशंका बढ़ती जा रही है. दोनों देशों के बीच जारी इस जंग ने पूरी दुनिया के देशों की चिंता को बढ़ा दिया है, हालही में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच तीसरे दौर की हुई वार्ता भी बेनतीजा रही है. वहीं इस बीच ये कहा जा रहा है कि दोनों देश एक-दूसरे पर जैविक हथियारों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो ये पूरी दुनिया के लिए बड़े खतरे की घंटी है. भारत ने एक बार फिर दोहराया है कि दोनों देश आपस में बातचीत कर समस्या को सुलझा लें।
रूस की एक गलती से हो सकता है विश्व युद्ध
जानकारी के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चेतावनी दी है कि अगर रूस रासायनिक हथियारों का उपयोग करता है तो इसके लिए उसे इसकी गंभीर कीमत चुकानी पड़ेगी. बाइडन ने कहा कि हम पूरी ताकत के साथ नाटो क्षेत्र के हर एक इंच की रक्षा करेंगे. अगर रूस और नाटो के किसी भी सदस्य देश के बीच युद्ध होता है तो इसका सीधा टकराव अब तीसरा विश्व युद्ध ही होगा. उन्होंने ये भी कहा कि हम यूक्रेन में रूस के खिलाफ युद्ध नहीं करेंगे. साथ ही बाइडेन ने कहा कि रूस कभी यूक्रेन को जीत नहीं पाएगा। शुक्रवार को व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो बाइडेन ने कहा कि हम यूरोप में अपने सहयोगियों के साथ खड़े रहना जारी रखेंगे और नाटो के अन्य सदस्य देशों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. बाइडेन ने स्पष्ट कहा कि रूस नाटो के किसी भी सदस्य देश से उलझता है तो इसका हम कड़ा जवाब देंगे. नाटो देशों की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता है ।
यूट्यूब ने रूसी मीडिया चैनलों को किया ब्लॉक
यूट्यूब ने विश्व स्तर पर रूसी राज्य द्वारा वित्त पोषित मीडिया चैनलों को ब्लॉक कर दिया है. वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आदेश दिया है कि देश से वालंटियर लड़ाकों को यूक्रेन भेजा जाना चाहिए। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने यूक्रेन का समर्थन किया है और कहा है कि कनाडा के लोग यूक्रेन के साथ खड़े हैं ।जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि हमारे जी7 साझेदार देश रूस पर और अधिक कार्रवाई करेंगे और उसे आर्थिक रूप से अलग-थलग कर देंगे।
ड्यूश बैंक भी रूस में अपना कारोबार को करेगा बंद
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि हम प्रतिबंध रूस पर तब तक थोपना जारी रखेंगे जब तक कि पुतिन अपना रास्ता नहीं बदलते और उनके यूक्रेन पर आक्रमण नरम नहीं पड़ते रूस ने जैविक और रासायनिक हथियारों के बारे में दुष्प्रचार फैलाने के लिए सयुंक्त राष्ट्र मंच का उपयोग करके आज यूएनएससी की बैठक बुलाई है। यूएनएससी की बैठक में यूक्रेन के राजदूत सर्गेई किस्लिट्स्या ने कहा कि हम अच्छी तरह से जानते हैं कि पुतिन जिस उन्मादी जुनून के साथ यूक्रेन में अस्तित्वहीन जैविक या रासायनिक हथियारों या खतरों के बारे में बता रहे हैं, वह बहुत खतरनाक है।
0 Response to "रूस की एक गलती से हो सकता है विश्व युद्ध"
एक टिप्पणी भेजें