छात्र ने स्कूल ड्रेस में लगाई फांसी
रतलाम। औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत बिरियाखेड़ी निवासी निजी स्कूल में कक्षा पांचवी में पढ़ने वाला छात्र स्कूल ड्रेस में फांसी के फंदे पर लटका मिला। काम करके घर लौटी मां ने जब दरवाजा खोला तो बच्चे को लटकता देख जोर से चीखी। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और बच्चे का शव नीचे उतारकर 80 फीट रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार रहवासियों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। गुरुवार को पोस्टमार्टम होगा। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर घटना के हर एंगल से जांच करने में जुट गई है।