चोरो ने जेवर व रुपयों पर किया हाथ साफ...
सोने-चांदी के जेवर व 84 हजार रुपये किया हाथ साफ
रतलाम। जिले में चोरी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही हे । चोर आए दिन सूने मकानों को निशाना बनाकर जेवर व रुपयों पर हाथ साफ कर रहे हैं। पिछली
रात चोरो ने आसाराम बापू नगर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के घर से करीब ढ़ाई लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर व 84 हजार रुपये नकद चुराकर ले गए।
जानकारी के अनुसार सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ वाहन चालक दिलीपकुमार उपाध्याय निवासी आसाराम बापू नगर चार मार्च की रात घर पर ताला लगाकर परिवार के साथ शिर्डी व नासिक गए थे। वे सात मार्च की रात 11 बजे वापस लौटे तो घर के दो दरवाजों के ताले टूटे हुए और अलमारियों में रखे कपड़े व सामान बिखरा हुआ था। चोर चार से सात मार्च के बीच घर से सोने की ढाई तोला वजनी दो चेन, आठ ग्राम वजनी एक जोड़ टाप्स, नौ ग्राम वजनी एक जोड़ झुमकी, आठ ग्राम वजनी दो अंगूठी, पांच सौ ग्राम वजनी चांदी की दो जोड़ पायजब, चार जोड़ बिछुड़ी, चांदी के छह सिक्के, अस्सी हजार रुपये नकद व पूजा के लिए रखे चार हजार रुपये चुराकर ले गए। सूचना मिलने पर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है।
0 Response to " चोरो ने जेवर व रुपयों पर किया हाथ साफ..."
एक टिप्पणी भेजें