सांसद के बेटे और बहू बैठे धरने पर, अधिकारियों में हड़कंप
सांसद के बेटे और बहू बैठे धरने पर, अधिकारियों में हड़कंप
डेस्क रिपोर्ट। सीधी
जिले
से
एक
बेहद
हैरान
करने
वाली
खबर
सामने
आई
है।
वो प्रशासनिक
कार्यप्रणाली पर
गंभीर सवाल
उठाने वाली
है।
दरअसल
कलेक्ट्रेट
में
एक
नजारे
को
देखकर
सभी
हैरान
रह
गए। सीधी
भाजपा
सांसद
के
बेटे
और
बहू
को
कलेक्टर
चैंबर
के
बाहर
धरने
पर
बैठा
देख
अजीब
सी
स्थिति
बन
गई। सांसद
के
बेटे ने कहा
कि जब तक उनका
काम नहीं
हो जाता
वो यहीं
पर बैठे
रहेंगे।
जानकारी
के अनुसार सांसद के बेटे डॉ अनूप
मिश्रा और बहू
डॉ.बीना
मिश्रा ने जो
समस्या बताई
है वो
प्रशासनिक कार्यप्रणाली
पर गंभीर
सवाल उठाने
वाली है।
मिश्रा ने
बताया कि
उन्होंने एआरटी
क्लीनिक एवं
सेरोगेसी क्लीनिक
के पंजीयन
के लिए
3 साल
पहले यानिकी
20 दिसंबर 2022 को
आवेदन किया
था। यहीं नहीं
इसका शुल्क
दो
लाख रुपये
भी जमा
करवा दिए
थे , सभी
दस्तावेज भी
प्रस्तुत किये
जा चुके
हैं, बावजूद
इसके अभी
तक पंजीयन
प्रमाण पत्र
जारी नहीं
किया गया
है। इससे
लेटलतीफी से
वो तंग
आ चुके
हैं। सांसद
के बेटे
ने कहा
कि पहले स्वास्थ्य
विभाग ने
पंजीयन प्रमाण
लटकाया और
अब जिला
प्रशासन की
ओर से
काम टाला
जा रहा
है।
सांसद के
बेटे और
बहू के
कलेक्टर चैंबर
के बाहर
वेटिंग हॉल
में बनी
सीमेंट कुर्सी
पर बैठते
ही कलेक्ट्रेट
में हड़कंप
मच गया।
हालांकि कलेक्टर
ऑफिस में
नहीं थे
लेकिन एसडीएम ने
मौके पर
आकर मामला
संभालने की
कोशिश की।
सांसद के
बेटे व
बहू काम
न होने
तक वहीं
बैठे रहने
की जिद
पर अड़े
थे। फिर
किसी तरह
SDM मनाकर दोनों
को अपने
चैंबर में
ले गए।
एसडीएम ने
कलेक्टर को
फोन कर
सारी बात
बताई, तो
कलेक्टर ने
दोनों को
अपने बंगले
पर बुला
लिया। पूरे
मामले की
जानकारी के
बाद कलेक्टर
ने काम
होने का
आश्वासन दिया
है।

0 Response to " सांसद के बेटे और बहू बैठे धरने पर, अधिकारियों में हड़कंप"
एक टिप्पणी भेजें