दर्दनांक हादसा कार कुव्वे में गिरी, 10की मौत
मंदसौर। नारायणगढ़ काचरिया चौपाटी पर हुई दुःखद घटना कार चालक बाइक से टकराने के बाद तेज गति से कार लेकर भागा इस पर कार का संतुलन बिगड़ने से कार बिना मुडेर के कुव्वे में गिर गई पानी होने की वजह से कार में बैठे सभी लोगों के मरने की खबर हे।
जानकारी के अनुसार दुर्घटना में प्रशासन ने की 10 मौतों की पुष्टि जिसमें से 8 मृतक रतलाम जिले के बताए जा रहे हे।
मृतकों के नाम...
1 - मनोहर सिंह - (जिन्होंने बचाव के दौरान अपनी जान गवाई) निवासी संजीत जिला मन्दसौर
2 - गोबर सिंह (मोटरसाइकिल सवार) निवासी सीतामऊ जिला मन्दसौर
इको वाहन सवार -
3. कन्हैयालाल कीर निवासी जोगिपिपलिया जिला रतलाम
4. नागू सिंह निवासी जोगिपिपलिया जिला रतलाम
5. पवन कीर निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम
6. धर्मेंद्र सिंह निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम
7. आशा बाई निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम
8. मधु बाई निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम
9. मांगू बाई निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम
10. राम कुंवर निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें