
आलोट ताल बीजेपी, नामली में निर्दलीय ने मारी बाज़ी
आलोट ताल बीजेपी, नामली में निर्दलीय ने मारी बाज़ी
डेस्क रिपोर्ट। आलोट नगर परिषद अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी की ममता जैन विजयी हुई है। ममता जैन को 15 पार्षद के में से 11 वोट मिले। उनके जीतने के बाद उनके समर्थकों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार ममता जैन ने बीजेपी से बागी निर्दलीय प्रत्याशी पवन शर्मा को हराकर जीत हासिल की है। बीजेपी के बागी प्रत्याशी पवन शर्मा को 4 वोट मिले। कांग्रेसी इस चुनाव में पिछड़ी हुई नजर आई। कांग्रेस का विधायक होने के बाद भी यहां अपना प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में नहीं उतार पाई।
नामली में निर्दलीय ने मारी बाज़ी
नामली नगर परिषद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव में निर्दलीयों को जीत मिली है। यहाँ निर्दलीय अनिता रजनीश परिहार अध्यक्ष और पूजा श्रीनाथ योगी उपाध्यक्ष चुनी गई है । हाई वोल्टेज चुनावी ड्रामे के बीच निर्दलीय अनिता परिहार ने भाजपा की चन्दा नरेंद्र सोनावा को 2 मतों से हराया । परिणाम की घोषणा होते ही भाजपा की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी बेहोश हो गई । उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा। 15 सदस्यों की नगर परिषद् में निर्दलीय अनिता परिहार को 8 , भाजपा की चन्दा सोनावा को 6 मत और ममता बंटी डाबी को 1 मत मिला है। जिसके बाद उपाध्यक्ष पद के चुनाव में मुकाबला टाई हो गया। गोटी डाल कर निकाले गए नतीजे में निर्दलीय पूजा श्रीनाथ योगी उपाध्यक्ष निर्वाचित हो गई ।
ताल नगर परिषद में भाजपा
ताल नगर परिषद के अध्यक्ष पद के भाजपा उम्मीदवार मुकेश परमार के पक्ष मे 11 मत पडे ,एवं कांग्रेस प्रत्याशी बंकट राठौर के पक्ष मे 04 मत पडे जिसमे निर्वाचन अधिकारी ने मुकेश परमार को विजयी घोषित करने की घोषणा की व कुछ समय पश्चात उपाध्यक्ष पद पर भाजपा की श्रीमति अर्चना- कमलेश राठौर को निर्विरोध विजयी धोषित किया गया ।नगर परिषद कार्यालय के बाहर समर्थको की भीड उमड पडी थी जैसे ही मतदान कक्ष से बाहर आकर मुकेश परमार ने अपने समर्थकों को विजयी होने का वी चिन्ह का ईशारा किया तो उनके ,समर्थकों ने आतिशबाजी कर खुशी का ईजहार किया ,चुनाव संपन्न होने के बाद पुलिस की सुूरक्षा व्यवस्था मे विजयी उम्मीदवार अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का विजयी जुलुस निकाला गया ।
0 Response to "आलोट ताल बीजेपी, नामली में निर्दलीय ने मारी बाज़ी "
एक टिप्पणी भेजें