परिवार विवाद, दो लोग गंभीर
मंदसौर। जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पीपलखूंटा में शनिवार शाम करीब 6 बजे पारिवारिक विवाद हिंसक हो गया। पति राजनाथ ने अपनी पत्नी ममता और उसकी बुआ कासूबाई पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। दोनों महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं और उन्हें जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और शनिवार को कोर्ट से लौटने के बाद यह वारदात हुई। बताया जा रहा है कि राजनाथ ने पहले पत्नी ममता पर पेट्रोल डालकर आग लगाई। जब बुआ कासूबाई उन्हें बचाने आईं, तो उन पर भी पेट्रोल डालकर आग लगा दी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार ममता का चेहरा, छाती और पेट करीब 35 फीसदी झुलस चुका है। कासूबाई की हालत भी गंभीर बनी हुई है
वर्तमान टीआई नाहरगढ़, वरुण तिवारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है, आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है।