
रक्षा बंधन, राखी की तारीख और शुभ मुहूर्त जानें
रक्षा बंधन, राखी की तारीख और शुभ मुहूर्त जानें
डेस्क रिपोर्ट। रक्षा बंधन का पर्व सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस बार 11 और 12 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने को लेकर उलझन की स्थिति बनी हुई है। गूगल सर्च में 11 अगस्त को रक्षाबंधन दिखाया जा रहा है। कई जगह रक्षाबंधन की छुट्टी भी 11 अगस्त को है लेकिन 11 अगस्त को पूरे दिन भद्रा होने से राखी किस दिन मनाई जाएगी इसको लेकर लोग उलझन में हैं। जानकारी के अनुसार जानें पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन की सही डेट क्या है।
सावन पूर्णिमा आरंभ 11 अगस्त 10 बजकर 38 मिनट
सावन पूर्णिमा समाप्त 12 अगस्त
7 बजकर 6 मिनट
राखीा पर भद्रा आरंभ 11 अगस्त
10 बजकर 38 मिनट
राखी पर भद्रा समाप्त 11 अगस्त
रात 8 बजकर
35 मिनट
भद्रा पुच्छ का समय शाम 5 बजकर
18 से 6 बजकर
20 मिनट
लेकिन इसमें एक नियम यह है कि विशेष परिस्थिति में भद्रा पुच्छ के समय में राखी का पर्व मनाया जा सकता है। जो 11 अगस्त को शाम 5 बजकर 18 मिनट से 6 बजकर 20 मिनट तक रहेगा। इस समय राखी बंधवा सकते हैं। इसी मौका का भाई बहन लाभ उठा सकते हैं और जो बहन आपके साथ या पास में रहती हैं उनके साथ राखी का पर्व मना सकते हैं। और जो बहन दूर रहती हैं उनसे 12 अगस्त को जाकर राखी बंधवा सकते हैं। क्योंकि 12 अगस्त को सूर्योदय के समय पूर्णिमा तिथि होने से पूरे दिन पूर्णिमा तिथि का मान रहेगा। ऐसे में दूर रहने वाले भाई बहनों के संग भी राखी मना सकते हैं और पास में रहने वालों के साथ भी दो दिनों तक राखी पर्व को मनाकर खुशी से झूम सकते हैं।
0 Response to "रक्षा बंधन, राखी की तारीख और शुभ मुहूर्त जानें"
एक टिप्पणी भेजें