
कॉमनवेल्थ गेम्स, 61 मेडल जीत चौथा स्थान किया हासिल
कॉमनवेल्थ गेम्स, 61 मेडल जीत चौथा स्थान किया हासिल
डेस्क रिपोर्ट। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के मुकाबले खत्म हो चुके हैं. यहां 72 देश के खिलाड़ी उतरे. भारत की बात करें, तो यहां 200 से अधिक खिलाड़ियों ने चुनौती पेश की. 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज के साथ कुल 61 मेडल जीते और ओवरऑल चौथा स्थान हासिल किया. ऑस्ट्रेलिया मेडल के मामले में टॉप पर रहा. उसने 67 गोल्ड, 57 सिल्वर और 54 ब्रॉन्ज के साथ 178 मेडल जीते. मेजबान इंग्लैंड (176)
57 गोल्ड के साथ दूसरे और कनाडा (92) 26 गोल्ड के साथ तीसरे स्थान पर रहा. न्यूजीलैंड को 20 गोल्ड मिले. अन्य कोई देश 20 गोल्ड तक नहीं पहुंच सका।
भारत की बात करें, तो उसके लिए गेम्स में 20 राज्यों के खिलाड़ियों ने मेडल जीते । यहां हरियाणा का दबदबा रहा, उसके सबसे अधिक 30 खिलाड़ी मेडल जीतने में सफल रहे, अन्य किसी राज्य के 20 खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सके. पंजाब के 17 जबकि झारखंड के 9 खिलाड़ी ऐसा करने में सफल रहे. इस बाद कॉमनवेल्थ गेम्स से शूटिंग को हटा दिया गया था. इस कारण भारत मेडल टैली में एक स्थान नीचे आया. 2018 गोल्ड कोस्ट की बात करें तो 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहा था और ओवरऑल तीसरे स्थान पर रहा था ।
बर्मिंघम गेम्स में कुश्ती के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस खेल में भारत को 6 गोल्ड, एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल मिले. कुल 12 पहलवान गेम्स में उतरे थे और सभी मेडल जीतने में सफल रहे. 8 खेलों में भारत को कम से कम एक गोल्ड मेडल मिला. टेबल टेनिस में 4, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग और बैडमिंटन में 3-3 जबकि एथलेटिक्स, लॉन बॉल्स और पैरा पावर लिफ्टिंग में एक-एक गोल्ड मिला. कुश्ती के बाद मेडल की संख्या को देखें, तो वेटलिफ्टिंग में सबसे अधिक 10 मेडल मिले. इसमें 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है ।
0 Response to "कॉमनवेल्थ गेम्स, 61 मेडल जीत चौथा स्थान किया हासिल "
एक टिप्पणी भेजें