महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला समूहों को ऋण वितरण
महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला समूहों को ऋण वितरण
रतलाम । राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्वसहायता समूह को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा संबोधित किया जाकर स्वय सहायता समूहों को बैक ऋण वितरण किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय एनआईसी कक्ष में आयोजित किया गया जिसमें रतलाम, जावरा व पिपलोदा ग्रामीण विकासखंड के स्वसहायता समूहों की 40 सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत प्रधान श्री परमेश मईडा थे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री दिलीप सेठिया एवं जिला परियोजना प्रबंधक श्री हिमांशु शुक्ला भी उपस्थित रहें।
अतिथियों ने समूह सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के उद्बोधन का श्रवण भी किया गया। श्रीमती जमुना भिडे द्वारा अवगत कराया गया कि म.प्र.डे.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिले मे 3500 से अधिक समूह का गठन किया जाकर गठित महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के आर्थिक उन्नयन हेतु जिले में समस्त बैंक शाखाओं द्वारा ऋण प्रदाय किया जाता है। कार्यक्रम में जिले में कुल 83 स्वयं सहायता समूहों को 1 करोड 26 लाख 75 हजार की राशि का वितरण किया गया। वर्तमान वित्त वर्ष में कुल 847 स्वय सहायता समूहों को राशि 1296 लाख का बैंक ऋण उपलब्ध जा चुका है।
कार्यक्रम में उपस्थित समूह की महिलाओं द्वारा समूह से जुडने के बाद उनके जीवन स्तर में आए परिवर्तन से अतिथियों को अवगत कराया गया। अतिथियों द्वारा म.प्र. शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी समूह सदस्यों को उपलब्ध कराई एवं समूह द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की गई। जिले के समस्त विकासखडों में संकुल स्तर पर महिला समूह सदस्यों द्वारा महिला दिवस आयोजन को मनाया जाकर मुख्यमंत्री श्री चौहान के उद्बोधन को श्रवण किया गया। कार्यक्रम को टेलीविजन एंव वेब लिंक के माध्यम से जिले के समस्त विकासखण्डों एवं ग्रामों में स्वहायता समूह की महिलाओं द्वारा लाईव देखा गया।
0 Response to "महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला समूहों को ऋण वितरण"
एक टिप्पणी भेजें