बस और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर, 2 की मौत
बस और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर, 2 की मौत
डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हे। एक के बाद एक हो रहे सड़क हादसे में लोगों को जिंदगी गंवानी पड़ रही है। हाल ही में प्रदेश के रायसेन में एक हादसा हो गया है, यहाँ बस और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर होने से 2 की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं। ये हादसा हाइवे पर MP पर्यटन विभाग की होटल के सामने हुआ है। बता दें, MP पर्यटन विभाग की होटल के सामने एक तेज रफ्तार चार्टर्ड बस ने स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मार दी। इससे स्कॉर्पियो में सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे के बाद सड़क पर काफी देर तक जाम लगा रहा था।
मौके पर पहुंची पुलिस
इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मोके पर पहुंची, पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने चार्टर्ड बस को ज़ब्त कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि, बस विदिशा से भोपाल की तरफ जा रही थी, जबकि स्कार्पियों भोपाल से विदिशा जा रही थी। तभी बस और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में पिपरिया खुर्द निवासी शक्ति सिंह ठाकुर पुत्र मोहर सिंह ठाकुर और मंगल सिंह पुत्र बद्रीलाल पटेल निवासी खुदेल इंदौर की मौत हो गई।
0 Response to "बस और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर, 2 की मौत"
एक टिप्पणी भेजें