अजाक्स का धरना-प्रदर्शन व रैली आज
अजाक्स का धरना-प्रदर्शन व रैली आज
रतलाम। मध्य प्रदेश अजाक्स जिला शाखा द्वारा प्रांतीय आह्वान पर छह मार्च को स्थानीय गुलाब चक्कर में दोपहर 12 से तीन बजे तक धरना-प्रदर्शन, 3.30 से चार बजे तक रैली आयोजित की गई है।
जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर लश्करी ने बताया कि प्रांतीय आह्वान पर दूसरे चरण में एक दिवसीय धरना व रैली आयोजित की जाएगी। इसमें आरक्षित वर्ग के लिए निम्नांकित मांगों के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधीश को सौंपा जाएगा। धरना-प्रदर्शन व रैली को सफल बनाने की अपील मानसिंह डामोर, रामचंद्र मईड़ा, ध्रुवलाल निनामा, डा. भरत निनामा, शैलेंद्र भिड़े, मांगीलाल चौहान, आकास के जिलाध्यक्ष आरसी भगौरा, छात्र युवा नेता कालू बारोट, ध्यानवीर डामोर, सूरतलाल डामोर, आरसी किहोरी, केआर मईड़ा, राकेश बोरिया, शैलेंद्र खरे, शिरीष मेहरा, लाखनसिंह टैगोर, फूलसिंह भगौरा, संजय भगौरा, कैलाश गणावा, बंसीलाल चरपोटा, मानसिंह भगौरा, कालूसिंह कटारा, किशन चारेल, लक्ष्मण माल, रणजीतसिंह मकोड़िया, विलियम अलफ्रेड, सूर्य लोकेंद्र अंब, हंसराज नीमा आदि ने की है।
- पदोन्नाति में आरक्षण जारी रहे। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मनोज गोरकेला द्वारा तैयार किया गया ड्राफ्ट 2017 लागू किया जाए।
- बैकलाग पदों की भर्ती की जाए।
- कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागू की जाए।
- विद्यार्थियों को समय पर निर्धारित छात्रवृत्ति जारी की जाए।
- सफाई मित्रों को शीघ्र नियमित किया जाए।
- पुलिस विभाग में पूर्व घोषित साप्ताहिक अवकाश को शुरू किया जाए।
0 Response to "अजाक्स का धरना-प्रदर्शन व रैली आज "
एक टिप्पणी भेजें