कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष पर औद्योगिक थाने में भी एफआईआर दर्ज
शातिर ठग ने युवकों को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा
जावरा । रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर
कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष बालूदास बैरागी मंदसौर जेल में इन दिनों बंद
है, जावरा के भी दो युवकों ने औद्योगिक थाना जावरा में नौकरी दिलाने के नाम
पर की गई करीब ₹10 लॉख से अधिक की ठगी को लेकर आवेदन दिया था, सोमवार देर
शाम दोनों युवकों के आवेदन पर बालूदास बैरागी पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया
है, इस शातिर ठग ने दो युवकों को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर
उनसे 11 लाख 60 हजार रु हडप लिए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्र्राम हरियाखेडी निवासी बालूदास पिता
मांगूदास बेरागी ने जावरा नि.दो युवकों को रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर
कुल ग्यारह लाख 60 हजार रु. हडप लिए। यह मामला विगत 22 मई 2019 का है। ठगी
के शिकार बने मनोज यादव पिता रामसिंह यादव 36 नि.कृष्णा कालोनी जावरा ने
पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी बालूदास बैरागी को उसने
रेलवे में नौकरी लगाने के लिए दो लाख रु. चैक से दिए जबकि एक लाख अस्सी
हजार रु. नगद दिए थे। इसी प्रकार एक अन्य युवक अनूप जोशी ने इस शातिर ठग को
7 लाख अस्सी हजार रु. दिए थे। रुपए देने के बाद लम्बा वक्त गुजर गया और जब
उन्हे नौकरी नहीं मिली तो उन्होने बालूदास से अपने रुपए वापस मांगे।
बालूदास रुपए लौटाने के नाम पर टालमटोल करता रहा। इसी बीच मनोज यादव को पता
चला कि बालूदास इसी प्रकार की ठगी के मामले में मन्दसौर में गिरफ्तार कर
लिया गया है। बालूदास को ठगी में गिरफ्तार किए जाने की जानकारी मिलते ही
मनोज को एहसास हुआ कि बालूदास ने उसे भी ठग लिया है। मनोज ने औद्योगिक
क्षेत्र जावरा पुलिस थाने पर पंहुच कर पूरी घटना बताई। पुलिस ने आरोपी
बालूदास के विरुद्ध धोखाधडी का भादवि की धारा 420 के तहत आपराधिक प्रकरण
दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस अगर इसका मोबाइल खगालती हे तो निश्चित ही कुछ बड़े नाम और शामिल हो सकते हे।
0 Response to "कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष पर औद्योगिक थाने में भी एफआईआर दर्ज"
एक टिप्पणी भेजें