-->

Featured

Translate

जनसुनवाई में ग्रामीण ने खाया जहर
f

जनसुनवाई में ग्रामीण ने खाया जहर

                           जनसुनवाई में कलेक्टर के सामने ग्रामीण ने खाया जहर 

                                                                   

धार। जनसुनवाई में उस समय स्थिति बिगड़ गई, जब एक ग्रामीण ने कलेक्टर के सामने जहर (जहरीला पदार्थ) खा लिया। ग्रामीण के जमीन पर सरपंच ने कब्जा कर रखा है। उसे लेकर ग्रामीण कई बार अधिकारियों से कार्रवाई को लेकर फरियाद लगा चुका है। कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान ग्रामीण ने जहर खा लिया। हालांकि ग्रामीण की हालत खतरे से बाहर है।दरअसल मंगलवार को कलेक्टोरेट में धार कलेक्टर डॉ. पंकज जैन जनसुनवाई कर रहे थे। एडीएम सलोनी सिडाना के सामने ग्रामीण छोटेलाल प्रजापति भी बैठा था। आवेदक ग्रामीण ने एडीएम को आवेदन देते हुए बताया कि सरपंच ने उसकी 30 बाई 50 जमीन पर कब्जा कर लिया है। जनसुनवाई में उसकी बात नहीं सुनी गई। इससे नाराज होकर सबके सामने जहरीला पदार्थ खा लिया। ग्रामीण का आरोप है कि कार्रवाई की मांग को लेकर कई बार अधिकारियों से फरियाद लगा चुका हूं। इसके बाद भी तिवडी गांव के दबंग सरपंच के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ग्रामीण को धार जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल ग्रामीण की हालत ठीक है। जिस पुड़िया को लाया था वह पुलिस को जांच के लिए भेज दी है।
वहीं घटना के बाद कलेक्टर मीडियाकर्मियों के कैमरे को बंद करवा दिया। कलेक्टर ने कहा कि नॉन इशू को इशू मत बनाओ। मीडिया कर्मियों से चर्चा किए बिना कलेक्टर और आला अधिकारी चलते बने।




 

0 Response to "जनसुनवाई में ग्रामीण ने खाया जहर"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article