-->

Featured

Translate

  21, जुआरी सट्टा खेलते गिरफ्तार
f

21, जुआरी सट्टा खेलते गिरफ्तार


          21, जुआरी सट्टा खेलते गिरफ्तार

    

सैलाना । जिले की पुलिस की जुआरियों और सटोरियों कि धर पकड़ लगातार जारी है, बीती रात सैलाना पुलिस ने सैलाना के ग्राम केसरपुरा स्थित एक फार्म हाउस पर मंगलवार को दबिश देकर करीब 21 जुआरियों को मौके से जुआ और सट्टा खेलते हुए गिरफ्तार किया। 

जानकारी के अनुसार इनके पास से पुलिस 2 लाख 41 हजार 350 रुपए की राशि सहित एक कार, तीन स्कूटी, एक पल्सर बाइक और होंडा शाइन जप्त की है। गिरफ्तार जुआरियों में रतलाम, उज्जैन, जावरा, डिवेल और सैलाना के जुआरी शामिल है।

एसपी अमित कुमार द्वारा अवैध जुआ व सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एएसपी राकेश खाखा एवं एसडीओपी सैलाना नीलम बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सैलाना निरी. सुरेन्द्र सिंह गडरिया व थाना सैलाना की विशेष टीम द्वारा  मंगलवार को मुखबीर की सूचना पर ग्राम केसरपुरा में सोनु चौहान के फार्म हाऊस पर दबिश देकर 21 जुआरियों को पकड़ा, फड़ से 1 लख 95 हजार 510/- रुपये व आरोपियो के पास से 45 हजार 840/- रुपये कुल 2 लाख 41 हजार 350/- रुपये जप्त किये हे।  

गिरफ़्तार जुआरी 

1. कमलेश पिता संतोष राठौर निवासी सैलाना

2. शरीफ पिता अब्दुल हमीद निवासी हाट की चौकी रतलाम

3. साबिर शाह पिता मम्मु निवासी जवाहर मार्ग नागदा जिला उज्जैन 

4. युसुफ खान पिता गफुर खान निवासी चेतनपुरा नागदा जिला उज्जैन

5. सुखराम पिता रामलाल खराडी निवासी शिवराम नगर रतलाम

6. शहजाद खान पिता सुलेमान खान निवासी पिपली चौक दानपुर 

7. लुकमान खान पिता युसुफ खान निवासी हाथी पुरा रतलाम 

8. गोपाल पिता नन्दु गुर्जर निवासी रतलाम

9. कृष्णा पिता चतरभुज निवासी बाजना बस स्टेण्ड रतलाम कृष्णा के विरुद्ध थाना माणक चौक व दिनदयाल नगर पर 62 अपराध पंजीबद्ध है। 

10. सनवर शाह पिता अनवर शाह निवासी हाट की चौक रतलाम

11.असरफ अंसारी पिता इख्तेखार खान निवासी बरगण्डा वास रतलाम

12. वसीम खान पिता मोमिन खान निवासी कुंवारा का वास रतलाम

13. रुस्तम पिता नुर मोहम्मद निवासी खटीक मोहल्ला जावरा

14. सलीम पिता युसुफ लोहार निवासी भारत कालोनी जावरा

15. भुरु खां पिता नियामत खां निवासी मेवाती मोहल्ला जावरा

16. अकमर पिता मो युसुफ निवासी हाट रोड रतलाम 

17. जावेद पिता रियाज खान निवासी शेरानी पुरा रतलाम

18. जितेन्दर पिता गिरधारीलाल पंजाबी निवासी प्रतापनगर रतलाम

19. जगदीश पिता ऊंकार कलाल निवासी गांधीनगर रतलाम

20. लालु पिता नाथुसिंह राजपुत निवासी ग्राम दिवेल 

21. दिलीप पिता सुरजमल टांक निवासी तोपखाना रतलाम 


0 Response to " 21, जुआरी सट्टा खेलते गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article