-->

Featured

Translate

लगातार तीन घटनाओ ने जिले को किया शर्मसार
f

लगातार तीन घटनाओ ने जिले को किया शर्मसार

 

                          प्रदेश में नाबालिग बालिकाओं के बलात्कार औरअपहरण की घटनाएं  बड़ी


रतलाम । प्रदेश में नाबालिग बालिकाओं के बलात्कार औरअपहरण की घटनाएं बढती जा रही है। सोमवार को जिले में  भी तीन अलग अलग स्थानों से तीन नाबालिग बालिकाओं के अपहरण की घटनाएं सामने आई  है । इनमें से एक बालिका के साथ बलात्कार भी होने  की खबर हे ।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी की अनुसार, पहली घटना जिले के बरखेडा थाना क्षेत्र के ग्र्राम कराडिया में सामने आई,जहां आरोपी शंकर पिता प्रभूलाल बागरी,एक पन्द्रह वर्षीय बालिका को शादी के लिए बहला फुसला कर हायर सेकेण्डरी स्कूल के पीछे खेतों में ले गया और उसने बालिका के साथ बलात्कार किया। बलात्कार के बाद लडकी जैसे तैसे वहां से भाग कर आई। बालिका की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी शंकर के विरुद्ध अपहरण,बलात्कार और पाक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया है। आरोपी की तलाश की जा रही है । वही दूसरी घटना शहर के डीडी नगर पुलिस थाने में दर्ज की गई है। ग्र्राम मोरवानी निवासी शंभू पिता हकरा सिंघाड 45 ने पुलिस को बताया कि उसकी पन्द्रह वर्षीय अवयस्क पुत्री को अज्ञान व्यक्ति अपहरण करके ले गया है। पुलिस ने अक्षात आरोपी के विरुद्ध अपहरण और पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। तीसरा मामला रतलाम शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में हुआ,जहां लक्ष्मी नगर इलाके की एक सत्रह वर्षीय नाबालिग युवती को अज्ञात बदमाश अपहरण करके ले गया। युवती के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने सरगर्मी से जांच कर लडकी को बरामद कर लिया। युवती के बयान लिए जा रहे है। बयान के आधार पर पुलिस आगे कार्यवाही करेगी। फिलहाल अपहरण का मामला दर्ज किया गया है।

 

0 Response to "लगातार तीन घटनाओ ने जिले को किया शर्मसार "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article