-->

Featured

Translate

नामली टीआई हुए लाइन अटैच
f

नामली टीआई हुए लाइन अटैच


मामला पत्रकार के खिलाफ प्रकरण को लेकर
रतलाम। प्रेस क्लब के सदस्य और अधिमान्य पत्रकार दिव्यराज सिंह राठौर के खिलाफ बिना जांच के प्रकरण दर्ज करने वाले नामली थाना प्रभारी को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया।

जानकारी के अनुसार प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी के नेतृत्व में रतलाम प्रेस क्लब के सदस्य दोपहर करीब 2 बजे एसपी आफिस पंहुचे और नारेबाजी की। यहां एसपी अमित कुमार ने पत्रकारों से चर्चा की और बात सुनी। अध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि उपरोक्त मामले में साफ दिख रहा है कि पत्रकार के द्वारा बासी खाने की शिकायत करने और खाद्य विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की खबर प्रकाशित करने के पांच दिन बाद द्वेषता पूर्वक पत्रकार के खिलाफ नामली थाने में 18 जुलाई को आवेदन दिया गया। शासन का आदेश है कि अधिमान्य पत्रकारों के खिलाफ बिना जांच के प्रकरण दर्ज नहीं किया जा सकता है। इसके बावजूद नामली थाना प्रभारी पातीराम डावरे द्वारा बिना जांच के, बिना वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दिए 18 को ही पत्रकार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।

तीन घंटे में हटाए गए टीआई

एसपी ने मामले को सुनकर तत्काल ही संज्ञान लेने और यदि कार्यवाही गलत हुई है तो जांच करके उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। एसपी ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मामले में जांच के आदेश भी दिए। इसके बाद शाम 6 बजे नामली थाना प्रभारी पातीराम डावरे को लाईन अटैच करने के आदेश जारी कर दिए गए। 

0 Response to "नामली टीआई हुए लाइन अटैच "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article