नकली नोटो के साथ तीन गिरफ्तार
रतलाम। दीनदयाल नगर पुलिस ने 100 रुपए के नकली नोट चलाने के मामले में रतलाम के दो युवकों व इंदौर के एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपियो के कब्जे से 100-100 रुपए के 20 नकली नोट जप्त किए गए हैं। आरोपियो से उनके अन्य और साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है ।
जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक सागोद रोड स्थित वन विभाग नाका के पास सब्जी के ठेले के पास दो युवक नकली नोट लेकर आए हुए है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपियो 40 वर्षीय अंकीत पुत्र अभय कुमार व 35 वर्षीय वासुदेव पुत्र अभय कुमार दोनों निवासी तक्षशिला परिसर मुखर्जी नगर को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर अंकीत के पास 100- 100 के 11 और वासुदेव के पास 100-100 के 09 नोट निकले । चेक करने पर उनके पास मिले नोट असली नोट के वास्तविक नोट से अलग पाए गए तथा वे बैंक नोट प्रेस द्वारा जारी किए गए 100 के नोट से भिन्न होकर नकली पाए गए, इस पर नोट जब्त कर आरोपियो के खिलाफ़ थाना दीनदयाल नगर में बीएनएस की धारा 179 ,180, 182 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया हे।
0 Response to " नकली नोटो के साथ तीन गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें