युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
रतलाम। सरवन थाना ग्राम मोरझर के 22 साल के युवक ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार रात को सोने से पहले पन्नालाल का उसके माता-पिता व पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
सरवन थाना पुलिस ने बताया कि मोरझर गांव के पन्नालाल पिता हीरालाल मईड़ा (22) ने रात को अपने ही घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रात को सोने से पहले पन्नालाल का उसके माता-पिता व पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इस पर माता-पिता और उसकी पत्नी गांव में ही स्थित दूसरे मकान में सोने चले गए। इस घर में वह रात को अकेला ही था। फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजन के सुपुर्द किया ।
