हवाला कारोबारी धराया, 8 लाख रू नगद तीन पिस्टल बरामद
Translate
रविवार, 27 अगस्त 2023
हवाला कारोबारी धराया, 8 लाख रू नगद तीन पिस्टल बरामद
डेस्क रिपोर्ट। एरोड्रम थाना पुलिस ने एक हवाला कारोबारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हवाला के 8 लाख रूपये नगद तीन पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए है। जानकारी
के अनुसार आरोपी कई सालों से हवाला का काम कर रहा था और इंदौर के कुछ सियागंज के व्यापारियों से हवाला के रुपए लेकर महाराष्ट्र सहित अन्य जगहों पर भेजने का काम करता था और इसी के चलते वह अपनी गाड़ी में पिस्टल भी रखता था।
दरअसल इंदौर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के 60 फीट रोड पर कुछ दिन पहले गाड़ी में डीजल भरवाने के बाद 3100 नहीं देने की बात को लेकर प्रवीण पुताई नामक बदमाश ने पिस्तौल से फायर कर दिया था। इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे लगातार पूछताछ की। इस दौरान पकड़े गए आरोपी ने इस बात की जानकारी दी कि वह पिस्टल अभय गुप्ता नामक व्यक्ति की है और गाड़ी भी उसी की है और इस गाड़ी के माध्यम से वह कुछ रुपए लेकर जा रहा थे। पुलिस मोबाइल नंबर और सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने अभय गुप्ता नामक आरोपी को गिरफ्तार किया और जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो वह इंदौर शहर का एक बड़ा हवाला कारोबारी निकला।
पुलिस ने जब अभय गुप्ता को गिरफ्तार किया और जब उसके घर व अन्य जगहों पर दबीश दी तो उसके पास से 80 लाख रुपए नगद व तीन पिस्टल भी पुलिस ने बरामद किए तो वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में अभय गुप्ता ने पूछताछ में बताया कि उसने पिस्टल अलिराज पुर के दो युवक से खरीदी थी। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दो सिकलीगरों को भी गिरफ्तार किया है जो उसके कहने पर उसे पिस्टल उपलब्ध करवाते थे।
Featured post
डकैती करने वाले आरोपी धाराएं
डकैती करने वाले आरोपी धाराएं शिवगढ़ । पुलिस ने दो सप्ताह पहले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के ग्राम वालारूंडी स्थित कट ...
