मछली पकड़ने गए दो लोगों की डूबने से मौत
डेस्क रिपोर्ट। विदिशा के हेमा मालिनी बांध के पीछे दो लोगों को डूबने से मौत हो गई। ये अपने दोस्तों के साथ मछली पकड़ रहे थे, तभी दोनों गिर गए। एसडीआरएफ ने कई घंटों की मशक्कत के बाद उनके शव तलाशे।
जानकारी के अनुसार घटना बुधवार रात की है। बताया गया कि चार लोग मछली पकड़ने के लिए हेमा मालिनी डैम के बांदा घाट पर गए हुए थे। इसमें से दो लोग किलेंदर के रहने वाले 45 वर्षीय राकेश मालवीय और ढलकपूरा के रहने वाली 40 वर्षीय शरीफ खान पानी में गिर गए और डूब गए, इससे घबराए उनके दोनों साथी भी मौके से भाग गए। घाट पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इधर देर रात तक जब दोनों घर नहीं पहुंचे तो उनके परिजनों ने रात में पुलिस को सूचना दी।
डूबने की सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने दोनों को तलाशने की काफी कोशिश की। फिर सुबह पांच बजे से एसडीआरएफ की टीम बेतवा नदी पहुंची और घटनास्थल पर दोनों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। गुरुवार सुबह 7.45 बजे शरीफ खान और 9 बजे राकेश मालवीय का शव होमगार्ड टीम ने बाहर निकाल लिया। फिलहाल दोनो के शवों को जिला चिकित्सालय पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
