
एक शक्स ने इंसानियत की मिसाल की पेश
नगर के शक्स ने इंसानियत की मिसाल की पेश
जावरा। आज के इस
दौर
में
जहाँ
लोग
धर्म
के
नाम
पर
लड़
रहे
हे,
वही
जावरा
के
एक
शक्स
ने
धर्म
से
ऊपर
उठकर
इंसानियत की
मिसाल
पेश
की
हे।
नगर में मेरिज ब्यूरो चलाकर अपना घर चलाने वाले शख्स फरीद खान के संपर्क में एक महिला आई जो हिन्दू समाज से हे , जिसके पति का स्वर्गवास हो चूका हे और वो लोगो के घर का काम करके अपना ओर अपने परिवार का पालन पोषण करती है जब लड़की की माँ ने फरीद खान को अपनी लड़की की शादी के बारे मे बात की तो पहले तो फरीद ने सोचा की में तो मुस्लिम समाज में ही रिश्ते कराता हु , ये कैसे कर पाँऊगा फिर उसने उसकी गरीबी और परेशानी देखकर कोशिश शुरू की उसकी ईमानदारी की वजह भगवान ने भी उस शक्स का साथ दिया औरलडका,मोहन लाल पिता कारू लाल जी गायरी ग्राम निमन तहसील जावरा जिला रतलाम से लड़की,संध्या जाटव पिता प्रकाश चन्द्र जाटव जावरा जिला रतलाम की शादी करा दी । फरीद के इस कार्य की हर और तारीफ हो रही हे, आज के इस दौर में जहाँ इंसानियत तार-तार हो रही हे वहा ऐसे लोग आज भी मौजूद हे ।
0 Response to "एक शक्स ने इंसानियत की मिसाल की पेश "
एक टिप्पणी भेजें