
गायों को चारा खिलाकर मनाया जन्मदिन
गायों को चारा खिलाकर मनाया सांसद का जन्मदिन
जावरा। जावरा मंदसौर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद एवं भाजपा
के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष गुजरात प्रदेश के प्रभारी माननीय सुधीर जी गुप्ता का जन्मदिन
ग्राम सुखेड़ा में सुनील भावसार मित्र मंडल सुखेड़ा द्वारा गौशाला में गायों को चारा
खिलाकर मनाया गया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता एवं सुखेड़ा सरपंच महावीर मेहता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद माननीय सुधीर जी गुप्ता प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के पद चिन्हों पर चलकर अपने जन्मदिन पर सेवा का रूप में मनाने का आह्वान किया है पूरे संसदीय क्षेत्र में सेवा के रूप में उनका जन्मदिन मनाया जा रहा है यह निश्चित ही कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायक है पूर्व सरपंच श्री पप्पू लाल मोगिया ने कहा कि सांसद महोदय का जन्मदिन सेवा संकल्प के रूप में मना कर राष्ट्र की सेवा में कार्यकर्ता लगे रहे एवं रोज गौमाता की सेवा कर एक वृक्ष लगाने का संकल्प लें इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता गोपाल धनगर रमेश चंद्र मालवीय राजेश भावसार महेश प्रजापत पूर्व सरपंच पप्पू लाल मोगिया राजू धनगर दशरथ जटिया गिरिराज सिंह डोडिया महावीर मेहता मधुबाला चंद्रावत कारू लाल धनगर ज्ञानचंद मेहता लखन परमार रमेश धनगर सुखराम लोधा चांद खां धतुरिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला मंत्री दिलीप कारपेंटर द्वारा किया गया आभार गोपाल धनगर ने माना उक्त जानकारी सूरज सोलंकी द्वारा दी गई।
0 Response to "गायों को चारा खिलाकर मनाया जन्मदिन"
एक टिप्पणी भेजें