
नैत्र ज्योति प्रदान करना ही सबसे बडी मानवता
लोगो को निःशुल्क नैत्र ज्योति प्रदान करना प्रभु सेवा
जावरा । मानव सेवा ही प्रभु सेवा है और गरीब व असहाय लोगो को निःशुल्क नैत्र ज्योति प्रदान करना प्रभु सेवा के समान है । लायन्स क्लब जावरा के सभी सदस्य साधुवाद के पात्र है जो विगत लगभग 40 वर्षो से निःशुल्क नैत्र शिविरों के माध्यम से निःशुल्क मोतियाबिंद के आप्रेशन कर पिडित मानव की सेवा मे लगे हुँए है। उक्त विचार आज अपने माता पिता स्व. श्रीमती रतन बाई स्व श्री जडावचंद जी सौलंकी जैन की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति मे आयोजित विशाल निःशुल्क मोतियाबिंद आप्रेशन शिविर का शुभारंभ करते हुँए सेवा निवृत आयकर अधिकारी श्री मनोहरलाल जैन ने व्यक्त किये एवं अतिथि, द्वारा ग्लूकोमा (काँचबिन्द्) से बचाव फोल्डर का विमोचन किया गया!
कार्यक्रम के प्रारंभ मे लायन्स अध्यक्ष ला.अनिल काल ने स्वागत भाषण देते हुँए उदारमना मनोहरलाल जी जैन एवं उनके परिवार की सेवाभावना की सराहना करते हुँए कहा कि पुर्व मे भी उदारमना श्री जैन ने एक माह का नैत्र शिविर लगवाया था और सेवा कार्यों के लिए उदारमन से दान व सहयोग देते है आज फिर उनको अपने बीच पाकर हम गर्व का अनुभव कर रहे है।
शुभारम्भ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुँए पुर्व अध्यक्ष व नैत्र चिकात्सालय के चेयरमेन ला. डाँ सुरेश मेहता ने बताया कि नैत्र चिकित्सालय मे हम प्रतिवर्ष 5 से 6 हजार मोतियाबिंद के सफल आप्रेशन करते है नैत्र रोगियों को भोजन,दवाईयाँ व चश्मे आदि निःशुल्क प्रदान करते है।इस वर्ष भी जुलाई 2022 से 19 जनवरी तक 36605 नेत्र रोगियों का परिक्षण कर 3510 नैत्र रोगियों के मोतियाबिंद आप्रेशन कर चुके है और यह सब हम उदारमना दानदाताओं के सहयोग से ही कर पाते है।
उक्त जानकारी देते हुँए लायन्स क्लब के पुर्व अध्यक्ष व लायन्स नैत्र चिकित्सालय के को चेयरमेन ला. सुजानमल कोचट्टा ने बताया कि 19 जनवरी से 9 फरवरी तक आयोजित इस निःशुल्क नैत्र परिक्षण व मोतियाबिंद आप्रेशन शिविर मे 1000 निःशुल्क नैत्र आप्रेशन का लक्ष्य रखा गया है।
0 Response to "नैत्र ज्योति प्रदान करना ही सबसे बडी मानवता "
एक टिप्पणी भेजें