ट्रक और कार की भिड़ंत, 4, की मौत
ग्वालियर । भीषण हादसा, बरेठा टोल प्लाजा के पास ट्रक और कार की टक्कर, परीक्षा देने आ रहे छात्र सहित 4 की मौत की खबर।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर के महाराजपुरा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कोहरे के कारण ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिए गए हैं।
दोनों गाड़ियों में सामने-सामने भिड़ंत हुई है। कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा इतना खतरनाक था कि एक युवक का शव कार के इंजन में ही फंस गया। काफ़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला जा सका। इस हादसे के बाद यहाँ लंबा जाम लग गया।