आर्म्स शॉप धमाका,घायल मालिक की मौत
रतलाम। चांदनी चौक इलाके में स्थित आर्म्स रिपेयरिंग शॉप में हुए भीषण धमाके में गंभीर रूप से झुलसे दुकान मालिक यूसुफ अली (पिता इसहाक अली) की इंदौर के चोइथराम अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। यूसुफ अली धमाके के समय आग की लपटों से चुका गए थे। जिसके बाद उन्हें इंदौर रेफर किया गया था, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
जानकारी के अनुसार हादसे में घायल दो अन्य युवक, शेख रफ़ीकुद्दीन और नाजिम, अभी भी मौत से जूझ रहे हैं। उनकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।
उल्लेखनीय है कि यह हादसा उस समय हुआ था जब चांदनी चौक स्थित दुकान में वेल्डिंग का काम चल रहा था। वेल्डिंग की चिंगारी बारूद पर गिरने से जोरदार धमाका हुआ था। इस धमाके ने न केवल एक जान ले ली, दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई हे।