
स्व. डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडे की स्मृति में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
स्व. डॉ.
लक्ष्मीनारायण पांडे की
स्मृति में निशुल्क स्वास्थ्य
शिविर आयोजित
डेस्क रिपोर्ट। पूर्व सांसद मालवा के गांधी स्वर्गीय डॉक्टर लक्ष्मीनारायण पांडे की स्मृति में मानवाधिकार संघ जावरा द्वारा मालवा फिल्म प्रोडक्शन एवं आरडी अस्पताल के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर 21 जनवरी शनिवार को गीता भवन में आयोजित किया जा रहा है। जिस शिविर में अहमदाबाद नई दिल्ली जबलपुर इंदौर उज्जैन नागदा रतलाम एवं जावरा के अनुभवी एवं श्रेष्ठ द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों में इंद्रेश पाटीदार गुल मोहम्मद दर्शन हेमलता चौहान विद्यालय कमलेश धाकड़ डॉ अवधेश भाटी डॉ पायल तिवारी, विशाल धाकड़ डॉ सुमित धाकड़ अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे शिविर गीता भवन में 21 जनवरी शनिवार प्रातः 10:00 से 2:00 दोपहर तक आयोजित होगा शिविर के आयोजन करता है प्रकाश बारोट अजमत मिर्जा पवन सोनी प्रदीप दशहरा रोहित सोनी शब्बीर भाई बोहरा मुकेश भाटी मुस्तफा से मुकेश प्रजापति वीरेंद्र सिंह चौहान रईस अली मंसूरी जफर खान पत्रकार संजीव सिंह मोहन सैनी ने आमजन से आव्हान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर शिविर का लाभ लें।
0 Response to "स्व. डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडे की स्मृति में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर"
एक टिप्पणी भेजें