.jpg)
वाद विवाद की शिकायत पर जांच में दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई
वाद विवाद की शिकायत पर जांच में दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई
रतलाम। जिले में लगभग 3 माह पूर्व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रभारी प्राचार्य एवं विद्यालय की ही एक महिला शिक्षिका के मध्य वाद-विवाद की शिकायत की जांच दल द्वारा कराई गई जिसमें महिला प्राचार्य को भी सम्मिलित किया गया।जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा ने बताया कि जांच प्रतिवेदन के परीक्षण उपरांत तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य श्रीमती सुनीता गहलोत उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्तमान में स्थानांतरित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भेसलाय जिला इंदौर एवं श्रीमती रेखा कल्याणे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए।जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दोषी पाए जाने पर भृत्य श्रीमती रेखा कल्याणे की एक वेतन वृद्धि असंचई प्रभाव से रोकी गई तथा श्री सरोनिया एवं श्रीमती गहलोत के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल को प्रेषित किया गया। आयुक्त द्वारा श्री सरोनिया की एक वेतन वृद्धि असंचई प्रभाव से रोकने की शास्त्ती आरोपित की गई तथा श्रीमती गहलोत को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
नापतोल विभाग द्वारा प्रभावी कार्रवाई
खाद्य मोदी प्रशासन तथा नापतोल विभाग के संयुक्त दल द्वारा शहर में बुधवार को प्रभावी कार्यवाही की जाकर कई स्थानों से नमूने लिए गए एवं जब्ती की गई। जानकारी के अनुसार नापतोल विभाग ने बाफना पतासे माणकचौक पर कार्रवाई करते हुए बिना सत्यापन एवं मुद्रांक के 2 कांटे जप्त किए। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा पतासे एवं घेवर के नमूने लिए गए। इसके बाद धानमंडी में श्री तुलसी चाय एवं न्यू सागर के नमकीन संस्थान की जांच में नापतोल विभाग द्वारा नियमानुसार घोषणा अंकित नहीं पाए जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा तुलसी चाय से चाय पत्ती एवं सागर नमकीन से सेव के नमूने लिए। इसके पश्चात गायत्री टॉकीज स्थित डोमिनोस पिज़्ज़ा की जांच की गई जहां नापतोल विभाग द्वारा पेकेटो पर नियमानुसार घोषणाएं अंकित नहीं कारण पैकेटो को जप्त किया गया। खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारियों द्वारा फेट का नमूना लिया गया। संयुक्त दल ने जावरा रोड स्थित के.के. फिश सेंटर पर भी जांच की। जांच में पाया कि दुकानदार द्वारा लोहे के बांट एवं कांटों का उपयोग कई वर्षों से सील नहीं लगाने के उपरांत भी किया जा रहा था। नापतोल विभाग ने कांटे एवं बांट जप्त कर के प्रकरण पंजीबद्ध किया। खाद्य एवं औषधि प्रशासन अधिकारियों द्वारा परिसर में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के नियमों का पालन नहीं करने पर सुधार पत्र जारी किया, एक सप्ताह में सुधार नहीं करते हैं तो कार्रवाई होगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जांच हेतु भोपाल भेजे जाएंगे। संयुक्त दल में सहायक नियंत्रक नापतोल श्री नसीमुद्दीन खान तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश जमरा एवं सुश्री प्रीति मंडोलिया शामिल थे।
0 Response to "वाद विवाद की शिकायत पर जांच में दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई"
एक टिप्पणी भेजें