
हुसैन टेकरी जवाबदारों की लापरवाही पर प्रशासन का एक्शन
हुसैन टेकरी जवाबदारों की लापरवाही पर प्रशासन का एक्शन
रतलाम। अगर वक़्त रहते हुसैन टेकरी के जवाबदार नगर के बुद्दिजीवी लोगो का कहना मान कर एक अस्पताल का निर्माण कर देते तो आने वाले मनोरोगी मरीज़ो को दुआ और दवा दोनों मिल जाती अब प्रशासन ने हुसैन टेकरी शरीफ की कमेटी के सदस्यों से चर्चा में आग्रह किया कि हुसैन टेकरी शरीफ में आने वाले जो भी मनोरोगी होते हैं, उनके समग्र उपचार हेतु प्रशासन के साथ समन्वय रखते हुए कार्य करें।
जानकारीकेअनुसार अबप्रशासनने मनोरोगियों के साथ हो रहे अमानवीय और नरकीय अत्याचार पर संज्ञान लिया
हे। राज्य मानसिक प्राधिकरण भोपाल की उपसंचालक डा. विजया सकपाल ने मानसिक रोगियों के उपचार के लिए दवाई न लेते हुए सिर्फ दुआ के भरोसे ही बैठे रहने पर नाराज़गी ज़ाहिर
करते हुए उपचार और प्रयासों के सम्बन्ध में जानकारी दी।
बैठक में बताया गया कि अब तक मनोरोगियों के उपचार के लिए जो किया जा रहा है उसमें और आगे बढकर जो भी बेहतर से बेहतर किया जाएगा। मनोरोगियों के साथ मानवीय व्यवहार सुनिश्चित किया जाना है। उनको समुचित उपचार के साथ-साथ और जो भी आवश्यकताएं हैं, उनकी पूर्ति की जाएगी। मनोरोगियों को जिन दवाईयों की आवश्यकता है, उसके लिए कैम्प आयोजित किए जाएंगे, विशेष क्लीनिक स्थापना के माध्यम से भी उपचार प्रबंधन होगा।बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने हुसैन टेकरी शरीफ की कमेटी के सदस्यों से चर्चा में आग्रह किया कि हुसैन टेकरी शरीफ में आने वाले जो भी मनोरोगी होते हैं, उनके समग्र उपचार हेतु प्रशासन के साथ समन्वय रखते हुए कार्य करें। राज्य मानसिक प्राधिकरण भोपाल की उपसंचालक डा. विजया सकपाल ने मानसिक रोगियों के उपचार, प्रयासों के सम्बन्ध में जानकारी दी।डॉ. निर्मल जैन ने बताया कि सड़क पर घूमने वाले मनोरोगियों का जिला चिकित्सालय में उपचार किया गया है और वह ठीक होकर परिजनों के पास भी पहुंचे हैं। हालांकि इस प्रक्रिया में काफी मेहनत और समय भी लगा लेकिन सफल हुए।
कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे, मेडिकल कालेज के डीन डा. जितेन्द्र गुप्ता, एसडीएम संजीव पाण्डे, जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति, प्रभारी सीएमएचओ डा. वर्षा कुरील, कंसलटेंट रवि गौतम, डिप्टी डायरेक्टर संध्या शर्मा, डा. निर्मल जैन, डीपीएम डॉक्टर अजहर अली, डीपीओ डॉ. डी.पी. घटिया, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, एसडीओपी जावरा रविंद्र बिलवाल, हुसैन टेकरी कमेटी के सदस्य सैयद नासिर अली, इकबाल खान, अली इसरार, मोहम्मद शहजाद, नसीर अहमद, बाले खान आदि उपस्थित थे।
0 Response to " हुसैन टेकरी जवाबदारों की लापरवाही पर प्रशासन का एक्शन "
एक टिप्पणी भेजें