.jpg)
दहशत फैलाने वाली एक 'लेडी डॉन' गिरफ्तार
दहशत फैलाने वाली एक 'लेडी डॉन' गिरफ्तार
डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन में पुलिस ने दहशत फैलाने वाली एक 'लेडी डॉन' को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार लड़की रिवॉल्वर और चाकू लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो-फोटो अपलोड कर रही थी। लड़की कुख्यात गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप की तरह माथे पर टीका लगाती है और गले में गमछा डालती है। पुलिस ने युवती को चाकू के साथ पकड़कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
गौरतलब है की सितंबर 2020 के गैंगवार में मारा गया गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप भी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर था। सोनिया गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप से काफी प्रभावित है। वह उसके जैसा ही दिखना चाहती है और उसे ही अपना आदर्श मानती है। सोनिया ने कुछ फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर डाले हैं, उनमें से कई में उसने खुद को दुर्लभ कश्यप जैसा लुक दिया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवती चाकू लहराते हुए आते-जाते लोगों को धमका रही है। इसकी वजह से लोग दहशत में हैं। पुसि ने तुरंत दबिश देकर युवती को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चाकू और 200 रुपए जब्त किए। पूछताछ में युवती ने अपना नाम सोनिया उर्फ नेपु थापा उम्र 19 वर्ष बताया। वह नानाखेड़ा क्षेत्र के आनंद नगर की रहने वाली है। जब वह छोटी थी, तभी पिता का निधन हो गया। यहां वह मां के साथ रहती है।
पंवासा थाना प्रभारी ने बताया कि युवती लगातार सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो अपलोड कर रही थी। सोनिया सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती है। पुलिस ने उसका इंस्टाग्राम अकाउंट चेक किया, तो दंग रह गई। उसने पिस्टल के साथ, सिगरेट पीते हुए कुछ फोटो डाल रखे थे।
0 Response to "दहशत फैलाने वाली एक 'लेडी डॉन' गिरफ्तार "
एक टिप्पणी भेजें