-->

Featured

Translate

विद्यालय में प्रवेश के लिए 29 जनवरी को परीक्षा आयोजित
f

विद्यालय में प्रवेश के लिए 29 जनवरी को परीक्षा आयोजित

                        जनजातीय विद्यालय में प्रवेश के लिए 29 जनवरी को परीक्षा आयोजित

                                     


डेस्क रिपोर्ट। जनजातीय विद्यालय में प्रवेश के लिए 29 जनवरी को परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा की मेरिट सूची के आधार पर जनजातीय विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा। 16 जनवरी तक विद्यार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत संचालित विशिष्ट विद्यालयों में कक्षा छठी में प्रवेश प्रकिया प्रारंभ की गई है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब प्रवेश परीक्षा होगी। यह परीक्षा 29 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी।

जानकारी के अनुसार कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत जनजाति वर्ग, विशिष्ट पिछड़ी जनजाति बेगा, भारिया सहरिया, विमुक्त जनजातियां, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ समुदाय के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र 16 जनवरी सुबह 10 बजे तक डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं होंगे। परीक्षा के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। इसके आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा। मेरिट सूची में आने वाले विद्यार्थी अपने विकल्प के अनुसार विद्यालयों में रिक्त सीट के विरुद्ध चयन के लिए पात्र होंगे।

प्रवेश परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को जनजाति विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा इन विद्यार्थियों को छठी से लेकर 12वीं तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। इस दौरान विद्यार्थियों के रहने और खाने का खर्च भी जनजातीय कार्य विभाग उठाएगा। विद्यार्थियों को काफी और किताबें भी विद्यालय से ही प्रदान की जाएगी।

जनजाति विद्यालयों में जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया जाता है, लेकिन दूसरे बच्चों को भी इस परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया गया है। इसमें ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता को उग्रवाद या कोविड-19 के कारण खो दिया है। वे भी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा विधवा की संतान, दिव्यांग माता-पिता की संतान और ऐसे भूमिदाता जिन्होंने विद्यालय भवन के लिए भूमि दान की, उन्हें भी परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा।

0 Response to "विद्यालय में प्रवेश के लिए 29 जनवरी को परीक्षा आयोजित"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article