
अवैध कॉलोनियों को लेकर सरकार का बड़ा फैसला
अवैध कॉलोनियों को वैध करने की बड़ी घोषणा
डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की सभी अवैध कॉलोनियां अब वैध होंगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की। गुरुवार को मंदसौर में गौरव दिवस पर गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना का शिलान्यास करने पहुंचे सीएम शिवराज ने अवैध कॉलोनियों को वैध करने की बड़ी घोषणा की। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी 413 शहरों में जितनी भी पुरानी अवैध कॉलोनियां हैं उन्हें नाममात्र का शुल्क चुकाकर वैध कराया जा सकेगा।
गौरव दिवस पर गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना का शिलान्यास करने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से बड़ा ऐलान किया। सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश के सभी 413 शहरों में जितनी भी पुरानी अवैध कॉलोनियां हैं उन्हें नाममात्र का शुल्क देकर वैध कराया जा सकेगा। सीएम ने आगे कहा कि कई बार जब अफसर कोई प्रक्रिया बनाते हैं तो उसे इतना जटिल बना देते हैं कि वो हो ही नहीं पाती। लेकिन हम आज सरलीकरण करते हुए नाममात्र की राशि पर सभी 413 शहरों की पुरानी अवैध कॉलोनियों को वैध करने का फैसला कर रहे हैं। इसी के साथ ही सीएम शिवराज ने लगभग 1600 करोड़ की लागत से लाइन बिछाकर बांध से घर-घर पानी पहुंचाने की घोषणा भी की।
0 Response to "अवैध कॉलोनियों को लेकर सरकार का बड़ा फैसला "
एक टिप्पणी भेजें