-->

Translate

शनिवार, 10 दिसंबर 2022

अभीभाषक संघ और पुलिस प्रशासन के बीच मैत्री मैच खेला जायेगा

 

                          अभीभाषक संघ और पुलिस प्रशासन के बीच मैत्री मैच खेला जायेगा

                                       

जावरा। शहर में महात्मा गांधी विद्यालय स्थित मैदान में राम रहीम हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी की ओर से मां करणी कप क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। 11 दिसंबर रविवार को सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत जावरा अभिभाषक संघ और पुलिस 11 के बीच पहले  मैत्री मैच से होगी। इस मैच को लेकर शहर के खेल प्रेमियों में उत्साह का माहोल बना हुआ है। पुलिस और वकीलों में भी उत्साह देखा गया जा रहा हे। क्रिकेट टूर्नामेंट से जुड़े जावेद वॉटसन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मां करणी टूर्नामेंट की शुरुआत अभिभाषक संघ और पुलिस के बीच मैत्री मैच से होगी। इस मैच में मुख्य अतिथि किसान कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष ज़िला पंचायात सदस्य राजेश भरावा रहेंगे। इस टुनामेंट में जितने वाली टीम को पहला इनाम 31 हजार रुपए नगद और दूसरा इनाम 15 हजार दिया जाएगा।

अभिभाषक संघ की ओर से एडवोकेट मोहम्मद अकबर मिर्जा ने बताया कि मैच को लेकर हमारी अभिभाषक संघ की टीम द्वारा पहले भी कई बार अभिभाषको एवं पुलिस के बीच मैत्री मैच खेले गए है। इसको देखने के लिए खेल प्रेमी काफी तादात में मैदान में पहुंचते है। इस मैच के बाद फिर शहर के इसी मैदान में उज्जैन, बेलनी, सीतामऊ, रतलाम, नागदा से  टीमों के मध्य मैच खेले जाएगें।

 

Featured post

ट्रक और कार की भिड़ंत, 4, लोगो की मौत

    ट्रक और कार की भिड़ंत, 4, की मौत ग्वालियर । भीषण हादसा, बरेठा टोल प्लाजा के पास ट्रक और कार की टक्कर, परीक्षा देने आ रहे छा...

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article