
मंडी टैक्स को लेकर बोर्ड संचालक को दिया ज्ञापन
मंडी टैक्स को लेकर बोर्ड संचालक को दिया ज्ञापन
जावरा। मंडी व्यापारी संघ द्वारा मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड संचालक श्रीमती , वी, रश्मि को नगर में प्रथम आगमन पर स्वागत करते एक ज्ञापन भेंट किया गया जिसमें मंडी के खाचरोद नाका स्थित मंडी प्रांगण में 36 भूखंडों का आवंटन 2005 के राजपत्र अनुसार 2006 में हुआ था, लेकिन मंडी समिति ने नियमानुसार अभी तक कोई आवंटन नहीं किया ना ही कोई डिमांड राशि की मांग कीगई प्रकरण का शीघ्र निराकरण करें।
ज्ञापन में आगे बताया गया की नवीन मंडी प्रांगण अरनिया पिथा मैं 2015 मैं आवंटन भूखंड की संपूर्ण राशि मंडी कार्यालय में जमा की गई है लेकिन 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी लेआउट की लेटलतीफी, बिजली लाइन की शिफ्टिंग एवं भराव के अभाव में कई व्यापारी अपने भूखंडों का निर्माण नहीं कर पाए एवं वर्तमान में मंडी टैक्स एडवांस दिया जा रहा है एवं किसान को नगद भुगतान दिया जाता है अतः मंडी असेसमेंट की कोई आवश्यकता नहीं है कृपया कागजी कार्रवाई खत्म करें व मंडी टैक्स विलंब पर 24% ब्याज आरोपित है जो पूरे देश में कहीं नहीं है इसे 12% किया जाए एवं मंडी शुल्क 1% किया जाए साथ ही 1971 से लागू निराश्रित शुल्क 20 पैसे समाप्त किया जावे लहसुन मंडी प्रांगण में नियमित सफाई नहीं होती है अतः सफाई का ठेका स्थानीय स्तर पर दिया जावे जिससे ठेकेदार व्यवस्थित सफाई कर सके पेयजल और सुलभ कांप्लेक्स की उचित व्यवस्था की जाए, नवीन लहसुन मंडी जो अरनिया पिथा मंडी प्रांगण में निर्माण किया जाना है उसका मानचित्र व्यापारी संघ को अवगत कराया जाए एवं स्थल का निरीक्षण करवा कर व्यापारियों के की आवश्यकता की पूर्ति की जाए।
एमडी महोदय ने सभी की बातों को ध्यान से सुन कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया इस अवसर पर मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष अजीत चतर, सचिव मुकेश मेहता, संगठन मंत्री सुभाष टुकड़िया, प्रदीप दसेड़ा, शरद दुग्गड एवं सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र सिसोदिया उपस्थित थे।
0 Response to "मंडी टैक्स को लेकर बोर्ड संचालक को दिया ज्ञापन"
एक टिप्पणी भेजें