
छात्रवृत्ति बंद करने के विरोध में सोपा ज्ञापन
सोमवार, 5 दिसंबर 2022
Comment
छात्रवृत्ति बंद करने के विरोध में सोपा ज्ञापन
जावरा। भाजपा शासित केंद्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं की प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति इस वर्ष अचानक बंद करने के विरोध में अल्पसंख्यक कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी एवं प्रांतीय अशासकीय शिक्षक संघ द्वारा प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति दोबारा शुरू करने के संबंध में चौपाटी स्थित एसडीएम कार्यालय पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया
इस मौके पर पूर्व न.पा अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ कडपा, न.पा उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा, अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष आमिर खान नगर अध्यक्ष अबरार खान, मुस्तकीम मंसूरी,इमरान कबाड़ी,जमालुद्दीन, बब्बन रजा, निजी स्कूल संचालक मतीन खान, अब्दुल बारी, यासमीन आरा, खालिद खान, मुख्तार मैम, धीरज सर, संजय व्यास, इमरान सर, निजाम सर, जमाल सर, एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
0 Response to " छात्रवृत्ति बंद करने के विरोध में सोपा ज्ञापन"
एक टिप्पणी भेजें