अनियंत्रित ट्रक ने खड़े लोगों को रौंदा, 5 की मौत, कई गंभीर
रतलाम। शहर से 27 किलोमीटर दूर सातरुंडा चौराहे पर ट्रक ने डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया ह्रदय विदारक हादसे में 5 की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। चारों ओर हताहत पड़े हुए थे। सूचना मिलते ही पुलिस सहित स्वास्थ्य अमला मौके पर पहुंचा। जिला अस्पताल भिजवाया पुलिस घटना की जांच कर रही है।
रविवार की शाम को सातरुंडा चौराहे पर अनियंत्रित ट्रक ने तकरीबन 20 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। साथ ही इसके साथ ही कई बाइक सवार भी चपेट में आए। जैसे ही सड़क किनारे वाहनों का इंतजार करने के लिए खड़े लोगों पर ट्रक चढ़ा, वैसे ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मदद के लिए भागे पुलिस प्रशासन को खबर की एंबुलेंस को सूचना दी गई। तत्काल प्रशासन के आला अफसर भी पहुंचे।
सातरुंडा चौराहे से इंदौर, बदनावर, बडनगर, उज्जैन, रतलाम, बिरमावल की वाहन सुविधा उपलब्ध होती है। रविवार अवकाश का दिन होने के चलते कई लोग सातरुंडा माताजी के दर्शन करने भी आते हैं और आए भी थे। शाम को पुनः अपने घर जाने के लिए बसों का इंतजार कर रहे थे कि ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया।
इनकी गई जान
भंवर लाल पिता गेंदालाल, उम्र 42 साल, निवासी बखतगढ़,
भरत चंगेसिया, उम्र 40 वर्ष, निवासी सिमलावदा
पारस पाटीदार, उम्र 45 वर्ष, निवासी सिमलावदा
किरण, उम्र 35 वर्ष, निवासी घोड़ाघाट
रमेश पिता भीम प्रजापत, निवासी बदनावर
घायल हुए लोगों के नाम
राखी पत्नी कन्हैया लाल धाकड़, बांगरोद
विशाल पुत्र भंवरलाल चौरड़िया निवासी बखतगढ़
भागीरथ पुत्र दुलाजी निवासी घटघारा
खुशबु पुत्री भंवरलाल चौरड़िया बखतगढ़
मंगल पुत्र गोपाल परमार निवासी ढोलाना
मधु पुत्री शंभू परमार निवासी ढोलाना
शांतिबाई पत्नी शंभूलाल परमार निवासी ढोलाना
संगीता पत्नी पारस निवासी घोड़ाघाट
निकीत पुत्री भंवरलाल परमार निवासी बदनावर
क्रियांश पिता कन्हैयालाल बांगरोद
